आदरणीय, श्री यशवंत सिंह, भड़ास4मीडिया, महोदय, सादर अवगत कराना है कि दिनाक 4.2.13 को मैंने करन कश्यप हिंदुस्तान अख़बार मेरठ द्वारा मुझसे 2 लाख रूपये ठगने की शिकायत आपसे की जिसका प्रकाशन दिनांक 14.2.13 को आपने किया था. इसके लिए आपको धन्यवाद. इस बात की जानकारी होते ही करन कश्यप एक लड़के के साथ मेरे घर आ धमके और कहा क्या उखाड़ लिया. मेरी यशवंत सिंह से सेटिंग हो गयी है.
मेरी माँ ने कहा- आप लोग मेरे घर कैसे आ गये तो मेरी माँ को गालियां देते हुए धक्का देकर गिरा दिया. मैंने कहा 100 नम्बर पर फोन कर रही हूँ तो करन ने मेरे हाथ से फोन छीन लिया तथा मेरे साथ दुर्व्यहार किया. अब मैं ज्यादा परेशान हूँ. सोच रही हूं कि मकान बदल दूँ. आप ही बताएं मैं क्या करूं. आसपास के लोग शक की निगाह से देख रहे हैं. आपसे विनती है कि इस संकट की घड़ी में मेरी सहायता कर रास्ता बतायें कि अब मैं क्या करूं?
आपकी सहायता की प्रतीक्षा में
अस्मि सागर
गाजियाबाद
मूल खबर के लिए यहां क्लिक करें- अस्मि सागर की दास्तां