अपने गोरखधंधे का बचाव करने के लिए मीडिया में आने वाले एक और चिटफंडिया कंपनी ने निवेशकों से करोड़ों रुपये ठग लिए हैं. कल्पतरु एक्सप्रेस नाम के दैनिक अखबार का प्रकाशन करने वाले कल्पतरु समूह पर आरोप लगा है कि उसने अपने निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये ठग लिये हैं. यह समूह जल्द ही के7 नाम से एक नेशनल न्यूज चैनल भी लांच करने की योजना पर काम कर रहा था. इसके पहले खबर भारती न्यूज चैनल का संचालन करने वाले साईं प्रकाश कंपनी के चेयरमैन को ठगी के आरोप में कानपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
गौरतलब है कि देश में दर्जनों चिटफंड कंपनियां हैं, जो अपने निवेशकों को धोखे में रखकर उनसे पैसा उगाहती हैं और पुलिस तथा अन्य पचड़ों से बचने के लिए मीडिया की दुकानदारी खोल लेती हैं. ऐसे ही संस्थानों में मीडियाकर्मियों का शोषण होने से लेकर उनके साथ दिहाड़ी मजदूरों जैसा व्यवहार होता है. आप भी नीचे पढि़ए कल्पतरु कंपनी के बारे में प्रकाशित खबर.