कल्पतरु एक्सप्रेस, मथुरा से खबर है कन्हैया उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर डेस्क इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे. कन्हैया ने अपनी नई पारी सी एक्सप्रेस के साथ शुरू की है. उन्हें मथुरा का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. बताया जा रहा है कि कन्हैया ने अपने ब्यूरोचीफ से नाराज होकर इस्तीफा दिया है. कन्हैया के साथ कल्पतरु एक्सप्रेस में फोटोग्राफर बबलू ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे भी सी एक्सप्रेस से जुड़ गए हैं.