खबर है कि दैनिक जागरण के दिल्ली ब्यूरो चीफ रहे कविलाश मिश्र ने इस्तीफा दे दिया है. उनके बारे में चर्चा है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक अखबार के साथ नई पारी की शुरुआत की है और इस अखबार के लिए दिल्ली से विशेष प्रतिनिधि के बतौर काम कर रहे हैं. पर नई पारी के बारे में कविलाश ने कहीं ज्वाइन करने से इनकार किया है. उन्होंने इस्तीफे की पुष्टि की.
इंडिया टीवी से दो बड़े विकेट गिरने की सूचना है. पारितोष चतुर्वेदी और रोहित विश्वकर्मा ने इस्तीफा दिया है. परितोष के बारे में बताया जा रहा है कि वे जी न्यूज के साथ जुड़ने वाले हैं और रोहित विश्वकर्मा नई पारी की शुरुआत आजतक चैनल के साथ करेंगे.
दैनिक भास्कर नागौर से सूचना है कि उपसंपादक पद पर कार्यरत विकास व्यास ने भास्कर समूह से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हाल ही में जयपुर में लॉन्च हुए नेशनल दुनिया में सब एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है. व्यास पिछले साढ़े चार साल से दैनिक भास्कर के नागौर संस्करण में कार्यरत थे. इस दौरान उन्हें मेड़ता ब्यूरो चीफ भी लगाया गया. अपने पद पर बने रहने के दौरान उन्होंने कई बड़ी खबरें ब्रेक की.
भड़ास से संपर्क [email protected] के जरिए किया जा सकता है.