कशिश न्यूज वालों ने भड़ास पर खबर छपवा दी कि दिवाली से पहले कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दे दिया गया लेकिन उन्होंने यह क्यों नहीं छपवाया कि इस बिहारी न्यूज चैनल ने जिले के स्ट्रिंगरों को सात महीने से एक रुपया भी नहीं दिया है… कशिश न्यूज़ का ये कैसा मनेजमेंट….
कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा तो दूसरी और जिला के स्ट्रिंगर को दलाली करने के लिए किया जा रहा है मजबूर …और पैसे के अभाव में कुछ स्ट्रिंगरों के सामने भीख मांगने की नौबत तो कुछ जिला के स्ट्रिंगर दलाली करने को मजबूर … भाई ये है कशिश न्यूज़ ….
एक स्ट्रिंगर द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.