Neeraj Agrawal : किसी के पक्ष में बुलंदी के साथ खड़े होने के पहले Yashwant Singh आप ये जरूर जाँच ले की उसकी सच्चाई क्या है… अपने आप को निहायत ईमानदार बताने वाले कुमार विश्वास पक्के टैक्स चोर और ब्लेक मनी के भक्त हैं, ये बात मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूँ.. मेरे पास इनसे बातचीत की काल रिकार्डिंग भी होगी…
हमने अपने संस्थान में इनका कार्यक्रम कराने के लिए इनसे संपर्क किया था.. इन्होंने पहले तो बार-बार कैश माँगा, पर जब हमने बताया की हमारे ट्रस्ट में नकद भुगतान संभव नहीं तो इन्होंने कहा कि बेकार में आपको सर्विस टैक्स देना पड़ेगा… मैंने कहा हमें सर्विस टैक्स देने में कोई दिक्कत नहीं है, आप एक इन्वोइस भेज दें ताकि अडवांस किया जा सके, तो इन्होंने एक मेल भेजा जिसमें सर्विस टैक्स तो लगाया गया लेकिन सर्विस टैक्स नम्बर नहीं दिया गया…
हमने विरोध दर्ज कराया क्योंकि कानूनन आप सर्विस टैक्स की राशि को मूल राशि में पहले से जोड़ कर नहीं लिख सकते और दूसरी बात की बिना सर्विस टैक्स विभाग द्वारा आवंटित रजिस्ट्रेशन नम्बर के आप सर्विस टैक्स लगा नहीं सकते… इन्होंने कहा कि हम आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं बता सकते, फिर इनके तरफ से टी०डी०एस० काटने से मना किया गया…
लास्ट में कहा कि या तो एक लाख कैश दे दीजिए ना सर्विस टैक्स लगेगा और ना आपको टीडीएस काटना होगा, या फिर टीडीएस की राशि अलग से बढ़ा कर दीजिए… हमने इनके दोहरे चरित्र को देख कर माथा पीट लिया… कार्यक्रम रद्द कर दिया गया… मगर सारे सबूत जैसे की इनके द्वारा मेल पर भेजा गया, इनवोईस आदि सुरक्षित है… ये पिछले साल की बात है… कम से कम इनको इमानदारी का इतना ढोंग तो नहीं करना चाहिए.
नीरज अग्रवाल के फेसबुक वॉल से.