Nitin Thakur : केजरीवाल को थप्पड़ क्यों मार रहे हो, गोली मार दो। आखिर यही तो है जिसने सांप्रदायिक दंगे करवाए, मंदिर-मस्जिद तोड़े, शहीदों के ताबूत में घोटाले किए, 2जी – 3जी – जीजाजी – कोयला घोटाला किया, यही है जो देश में महंगाई बढ़ा रहा है। इसको सिर्फ थप्पड़ मारकर मत छोड़ो..गोली मार दो! इसके बाद कभी एकाध थप्पड़ मोदी या राहुल को मार कर भी दिखाना.. ज़िंदगी बन जाएगी।
Sheetal P Singh : पुलिस क्या करती है? लगभग रोज़ कोई न कोई स्मैकिया टाइप पेड विरोधी केजरीवाल को मुक्का, झापड़ रसीद कर देता है अंडा या स्याही पोत देता है, ऐसा उनके साथ कभी नहीं होता जिनके हाथ ख़ून में भीगे हैं या जो गले गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं ।
Sandeep Verma : बिना सुरक्षा के तामझाम के चुनाव प्रचार के निकला आदमी इन स्थापित नेताओं के लिए एक बड़ी चुनौती है . याद रखिये राजीव गाँधी जी पर हमला भी चुनाव प्रचार के दौरान हुआ था. यह लोकतंत्र और आम चुनाव की आत्मा के खिलाफ है.
Sanjay Tiwari : केजरीवाल की लोकप्रियता से 'राष्ट्रवादी कौमें' बौखला गई हैं और वे हर तरह से केजरीवाल पर हमले कर रही हैं, करवा रही हैं।
राइटर नितिन ठाकुर, पत्रकार शीतल पी. सिंह, एक्टिविस्ट संदीप वर्मा, वेब जर्नलिस्ट संजय तिवारी के फेसबुक वॉल से.