Mahesh Jaiswal : मित्रों यह फोटो 6 माह पुरानी है. जब देश में एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना की आंधी चल रही थी तो दूसरी तरफ भदोही जिले के उप कारागार में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस तस्वीर को ध्यान से देखें. इसमें एक डिप्टी जेलर एक कैदी को उल्टा लटका कर उसके तलवे पर लाठियों की बरसात कर रहा है. इस तरह के तालिबानी खेल को हमेशा से जेल में खेला जा रहा था. पर एक दिन हमारे साथी फोटो पत्रकार के कैमरे की नज़र से जेलर साहब बच न सके.
मामला मीडिया में जोरशोर से गूंजा और जेलर सहित 6 लोग निलंबित हो गए. पर कुछ दिन पहले ही सूचना मिली कि जेलर साहब को क्लीन चिट मिल गयी है और यहाँ से अच्छा जेल भी, जहाँ और माल काट सकते हैं. आप बताइए क्या इन्हें दोषी साबित करने के लिए यह तस्वीर कम गवाही दे रही है.
भदोही के पत्रकार महेश जायसवाल के फेसबुक वॉल से साभार.