शिवसागर। असम के शिवसागर जिले में एक निजी न्यूज चैनल के रिपोर्टर पर कोयला माफिया ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि रिपोर्टर बिपिन हजारिका अवैध कोयला खनन पर रिपोर्टिंग के लिए गेलेकी शहर गए थे, जहां लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया। समझा जाता है कि ये लोग कोयला माफिया से संबद्ध थे।
पुलिस ने कहा कि हमले में हजारिका गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनका कैमरा छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। उन्हें यहां के सिविल अस्पताल भेज दिया गया और चिकित्सकों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है। बहरहाल भारतीय पत्रकार संघ (आईजेयू) ने इस घटना और मेघालय विधानसभा के अंदर फोटोपत्रकार पर विधायक द्वारा हमला करने की निंदा की है। संघ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आईजेयू के सचिव गीतार्थ पाठक ने अधिकारियों से आग्रह किया कि दोषियों पर यथाशीघ्र मामला दर्ज किया जाए। (एजेंसी)