: 765 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप : कोल ब्लाक आबंटन के खेल में केवल राजनेताओं और उद्योगपतियों के ही हाथ और मुंह काले नहीं हुए हैं बल्कि मीडिया से जुड़े लोगों के दामन पर भी यह कालिख लगी है. काला हीरा लूटने के इस खेल में लोकमत समाचार समूह के मालिकान का नाम आया तो एक अखबार ने खुलासा किया है कि भास्कर समूह ने भी 765 करोड़ रुपये कोयले से अपना हाथ काला किया है.
आरोप है कि भास्कर समूह अखबार का इस्तेमाल करते हुए अपनी दो बिजली कंपनियों के लिए कोल ब्लाक का आबंटन करवाया लेकिन इस कोयले का उपयोग बिजली उत्पादन में करने की बजाय इसे बाजार में बेच दिया गया.
