दीपक चौरसिया को लेकर तरह तरह की चर्चाएं फैली हुई हैं. कोई कह रहा है कि वो इंडिया न्यूज ज्वाइन कर चुके हैं. कोई कह रहा है कि एबीपी न्यूज में इंटरनल पालिटिक्स के कारण उन्होंने गुस्से में छुट्टी ले ली है. जितने मुंह उतनी बातें. जब भड़ास ने इस बारे में दीपक से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है. वे घर पर आराम कर रहे हैं. उधर, उनके करीबियों का कहना है कि लगातार फील्ड में काम करने से दीपक का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया. वे कौन बनेगा मुख्यमंत्री होस्ट करने गुजरात गए थे लेकिन बुखार बढ़ जाने के कारण उन्हें लौट कर दिल्ली आना पड़ा और कंप्लीट बेड रेस्ट लेना पड़ रहा है.
उधर, अंदरखाने चर्चा है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री का शो सिद्धार्थ शर्मा को होस्ट करने को दिए जाने के पीछे अंदरूनी राजनीति है. यह राजनीति क्या है, इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं. दीपक चौरसिया की बहन इंडिया न्यूज के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चैनल को हेड करती हैं. उन्होंने इसकी फ्रेंचाइजी ली है. इसी को लोग दीपक से जोड़कर बताते फिर रहे हैं कि दीपक भी इंडिया न्यूज अच्छे खासे पैकेज पर जाने वाले हैं. पर दीपक के करीबियों का कहना है कि जो शख्स एबीपी न्यूज में इतने अच्छे पद पर है, वह भला इंडिया न्यूज जैसे चैनल में क्यों जाएगा. यह सारी अफवाहें मनगढ़ंत और दीपक के विरोधियों की साजिश है. (कानाफूसी)