इंडिया न्यूज़ पर 'जीनियस का टेस्ट लाइव' नाम से शो लेकर आए हैं देश के 'नं.4' न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया। मौका खुशी का था तो कौटिल्य पंडित (इंडिया का गूगल ब्वाय) और उसके दादा से केक कटाया। साथ ही ऐलान किया, न्यूज़ टीवी के अनोखे शो 'जीनियस का टेस्ट लाइव' का। इस शो के दौरान दीपक ने कौटिल्य से सवाल पूछे। एक सवाल की कीमत होगी दो हज़ार रुपये रखी गई।
शो मे दीपक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की नकल करने मे लगे हैं. बोलने का अंदाज़, उन्हीं की तरह कुछ सवालों के जवाब के बाद चेक काटना. जिस सीट पर कौटिल्य बैठे, उसको रेड सीट (लाल सवाल वाली सीट दीपक ने शो के दौरान बोला) पुकारना. सब केबीसी और अमिताभ की तरह दिखने-दिखाने की कोशिश. न जाने क्यों कर रहे हैं दीपक? सवाल बस यही है कि क्या चौथे नंबर पर आने की खुशी मे खुद को टीवी न्यूज़ का अमिताभ समझने लगे हैं दीपक चौरसिया?
निखिल कुमार