खलिहर पत्रकारों के कारनामों से आजिज आये सैन्य अधिकारियों एवं गाजीपुर जिला प्रशासन ने सेना भर्ती की कवरेज पर लगाया अंकुश। जी हां, गाजीपुर में पिछले कुछ दिनों से सेना भर्ती चल रही है। जिसमें पूर्वांचल के कई जनपदों के हजारों अभ्यर्थी रोजाना शामिल हो रहे हैं।
सेना के बेहद चुस्त सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच पत्रकारों को पास के जरिए भर्ती परिसर में आने-जाने व कवरेज की छूट दी गई थी, किन्तु जिले के कुछ खलिहर पत्रकारों, जिन्हे खबरों के बजाय समय काटने में ज्यादा दिलचस्पी रहती है, ने भर्ती स्थल को पिकनिक स्पाट बना डाला। इस प्रजाति के पत्रकार सुबह ही भर्ती स्थल में घुस जाते और देर शाम बाद ही बाहर निकलते। पूरे दिन कैम्पस में घूमना-फिरना और सरकारी व्यंजनों के मजे उठाना ही इनका एकमात्र लक्ष्य बन गया था। इन पत्रकारों में छोटे ही नही बल्कि कई बडे नामचीन बैनरों के पत्रकार भी शामिल रहे। अंतत: इनकी इसी कार्यप्रणाली से आजिज आये सैन्य अधिकारी और जिला प्रशासन ने पत्रकारों के प्रवेश पर अंकुश लगाते हुए दिन में सिर्फ एक घण्टे ही कवरेज करने की छूट दी है।
गाजीपुर से कृपा कृष्णा उर्फ केके की रिपोर्ट.