जिला प्रशासन ने गाजीपुर के पत्रकारों को दिलाई पेडन्यूज से विरत रहने की शपथ। तमाम कवायदों के बावजूद पेडन्यूज पर लगाम लगा पाने में खुद को असफल देख जिला प्रशासन ने पत्रकारों को पेड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता हेतु शपथ दिलाई। जिला मुख्यालय स्थित रायफल क्लब में आयोजित इस शपथ समारोह में जहां जिले के तमाम पत्रकार शामिल रहे वहीं कई वरिष्ठ पत्रकारों ने खुद को इस पूरे कार्यक्रम से दूर रखा।
One comment on “गाजीपुर के पत्रकारों ने पेड न्यूज से विरत रहने की खाई कसम”
सही किया