Yashwant Singh : क्रांतिकारी साथी ब्रज भूषण दुबे को गाजीपुर जिले से लोकसभा का टिकट आम आदमी पार्टी ने दिया है. जमीन से जुड़े और आम लोगों के बेहद सक्रिय रहने वाले ब्रज भूषण जी को लोकसभा चुनाव जिताना है. मैं जल्द ही गाजीपुर जाउंगा और दुबे जी के समर्थन में गांव-गांव घूमूंगा.. अगर आप सभी किसी रूप में गाजीपुर से जुड़े हों या आपके परिचित, रिश्तेदार वहां रहते हों तो जरूर कनवींस करें कि इस बार वोट एक नए प्रयोग के नाम… इस बार वोट एक क्रांतिकारी शख्स के नाम… इस बार वोट एक बदलाव के नाम… (भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.)
Kripa Krishna : आज गाजीपुर के प्रख्यात समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे जी को गाजीपुर सीट से आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. (गाजीपुर जिले के तेजतर्रार पत्रकार कृपा कृष्णा के फेसबुक वॉल से.)