नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने यहां की एक अदालत को बताया है कि जांच में यह बात सामने आयी कि हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने विमान परिचारिका गीतिका शर्मा को अमीरात एयरलाइंस से वापस लाने का प्रयास उसका यौन शोषण करने के अप्रत्यक्ष उद्देश्य से किया।
पुलिस ने कांडा के सहयोगी चानशिवरूप सिंह के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट डी के जंगाला की अदालत में दायर पूरक आरोपपत्र में कहा, ‘‘आगे की जांच में चानशिवरूप के खिलाफ तथ्य सामने आये। कांडा और अरुणा चड्ढा ने गीतिका का यौन शोषण करने के अप्रत्यक्ष उद्देश्य से उसे अमीरात एयरलाइंस से वापस लाने का प्रयास किया।’’
अदालत में कल दायर आरोपपत्र में कहा गया है, ‘‘जब गीतिका ने भारत वापस आने और :कांडा की ओर से शुरू की गई: एमडीएलआर एयरलाइंस में कार्य दोबारा शुरू करने से इनकार कर दिया तब कांडा ने उस पर दबाव बनाने के लिए अन्य कुटिल रणनीतियों का इस्तेमाल किया।’’
आरोपपत्र में कहा गया है, ‘‘गीतिका को अमीरात एयरलाइंस से त्यागपत्र के लिए बाध्य करने के लिए चानशिवरूप दुबई गया और कांडा की ओर से मुहैया कराये गए दस्तावेज भेजने के लिए फर्जी ईमेल आईडी बनाये। (एजेंसी)