इंदौर शहर के पत्रकार घनश्याम पटेल ने 28 जनवरी को खबर भारती चैनल में बतौर ब्यूरो चीफ ज्वाइन कर लिया है. वे करीब 12 बरस तक जी न्यूज़ के इंदौर-उज्जैन ब्यूरो चीफ रहे हैं. वरिष्ठता के चलते ही जी न्यूज़ के लिए उन्होंने गुजरात में आये ऐतिहासिक भूकंप को कवर किया था. उनके जी न्यूज़ के कार्यकाल में अनेक ऐसी ख़बरें सबसे पहले उनहोंने भेजी और बाद में दूसरे चैनलों पर आई.
भास्कर डाट काम से सूचना है कि यहां से दो लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. इनके नाम हैं रजत अभिनव और अजीत झा. भास्कर डाट काम से लोगों के इस्तीफे का सिलसिला लगातार जारी है.