चंडीगढ़ प्रेस क्लब के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. चुनाव में नानकी हंस को प्रधान (अध्यक्ष) निर्वाचित घोषित किया गया. संजय शर्मा को सीनियर वाइस प्रधान (उपाध्यक्ष), बरींद्र रावत को वाइस प्रधान (उपाध्यक्ष) और दवी दविंदर कौर वाइस प्रधान वुमन (उपाध्यक्ष महिला) चुना गया.
जनरल सेक्रेटरी के पद पर नलिनी आचार्य ने जीत हासिल की. कैशियर चुने गए जसवंत राणा. ज्वाइंट सेक्रेटरी के दो पदों के लिए राकेश गुप्ता और राजेश ढल्ल का निर्वाचन हुआ. इसी तरह सचिव के पद पर मंजीत सिंह चुने गए. नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, वे हर हाल में पूरे किए जाएंगे.