भास्कर न्यूज के साथ पत्रकार चंद्रकांत चंद्रमौली ने नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे आउटपुट संभालेंगे. चंद्रकांत इससे पहले पी7 न्यूज चैनल के साथ थे. उधर, सुभाष कदम ने इंडिया टीवी ज्वाइन कर लिया है. उन्हें यहां एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे आउटपुट में काम देखेंगे. सुभाष कदम आजतक, स्टार न्यूज, न्यूज 24 समेत कई चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं.
उधर, न्यूज एक्स चैनल से सूचना है कि वीर सांघवी इस पर एक कार्यक्रम होस्ट करेंगे. ‘आइडियाज़ दैट शेप्ड इंडियन डेमोक्रेसी’ के जरिए वीर सांघवी भारतीय राजनीति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालेंगे. चैनल पर अभी हाल में ही एमजे अकबर ने अपना शो ‘डिकोड इंडिया विद एमजे अकबर’ शुरू किया है.
भड़ास को आप कुछ बताना, सुनाना चाहते हैं तो देर न करें, bhadas4media@gmail.com पर मेल करें. भड़ास आपकी निजता और गोपनीयता की शर्त / इच्छा का सम्मान करता है.