कभी पीएसील तो कभी पर्ल तो कभी वाइटल तो कभी कोई नया नाम धारण करके देश की आम जनता से हजारों करोड़ रुपये लूटने वाले सरदार जी निर्मल सिंह भंगू इन दिनों आस्ट्रेलिया में मौज कर रहे हैं पर उसके न्यूज चैनल पी7न्यूज के भारतीय स्ट्रिंगर भूखों मरने के कगार पर हैं. इन्हें करीब छह महीने से उनका मेहनताना नहीं दिया गया है. पी7न्यूज चैनल के एक स्ट्रिंगर ने नाम न छापने की शर्त पर भड़ास के पास एक मेल भेजा है, जिसे हूबहू प्रकाशित किया जा रहा है.
खबर तो ये भी है कि निर्मल सिंह भंगू ने आस्ट्रेलिया की नागरिकता ले ली है और भारत से हड़पा गया सारा माल विदेशों में सेटल करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि फरवरी में पीएसीएल पर सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा और फाइनल फैसला आने वाला है. उस फैसले के संभावित नकारात्मक असर से बचने के लिए अभी से पीएसीएल के बड़े लोग कई नई नई कंपनियां बनाकर पैसा इधर का उधर कर रहे हैं. अगर आपको भी इस बारे में कुछ पता हो तो भड़ास को सूचित करें, bhadas4media@gmail.com पर मेल करें. इन सारी सूचनाओं पर खबरें विस्तार से, जल्द ही भड़ास पर, लेकिन पहले तो पी7न्यूज चैनल में कार्यरत एक स्ट्रिंगर की कहानी सुनिए…