नोएडा से प्रकाशित मिड डे अखबार चेतना मंच ने अपने कई कर्मचारियों के पैसे मार चुका है. ताजा सूचना है कि यहां काम करने वाले दो रिपोर्टरों के पैसा भी चेतना मंच प्रबंधन नहीं दे रहा है. बताया जा रहा है कि सीनियर रिपोर्टर अरुण सिन्हा और रिपोर्टर अनुराग सिंह ने पिछले दिनों चेतना मंच से इस्तीफा देकर दूसरे अखबारों में नौकरी शुरू की है. इन लोगों ने नौकरी छोड़ने की सूचना प्रबंधन को देते हुए अपने वेतन की मांग की, परन्तु प्रबंधन ने बाद में वेतन देने की बात कहकर मामले को टाल दिया.
अरुण सिन्हा ने सच कहूं में ज्वाइन किया तो अनुराग सिंह दैनिक भास्कर के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. चेतना मंच प्रबंधन इन लोगों का बकाया पैसा देने में आनाकानी कर रहा है. इसके चलते दोनों पत्रकार परेशान हैं. चेतना मंच प्रबंधन इसके पहले भी कई लोगों की सैलरी मार चुका है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार आरके चांद का नाम भी शामिल है. प्रबंधन ने आरके चांद की सैलरी भी अब तक नहीं दी जबकि उनको नौकरी छोड़े लगभग तीन साल होने को आ गए हैं. गौरतलब है कि चेतना मंच दूसरे संस्थान से जुड़ने वाले पत्रकारों के साथ यही रवैया अपनाता रहा है.