दैनिक भास्कर, रायपुर से खबर है कि स्टेट हेड आनंद पांडेय गुरुवार को कार्यभार संभाल लेंगे. वे आज रायपुर पहुंच रहे हैं और संभावना है कि शाम तक अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे. उल्लेखनीय है कि अब तक इंदौर में स्थानीय संपादक की भूमिका निभा रहे आनंद पांडेय को प्रबंधन ने प्रमोट करके स्टेट हेड बना दिया है. उनकी जगह डीबी स्टार के नेशनल हेड रहे हेमंत शर्मा को इंदौर का स्थानीय संपादक बनाया गया था.
अब तक स्टेट हेड की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार राजीव सिंह के पास थी, जिन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था. राजीव लंबे समय तक छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड रहे थे. अब यह जिम्मेदारी आनंद पांडेय के पास है. उनकी रिपोर्टिंग एमपी हेड नवनीत गुर्जर को होगी.