बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की तरह ही अब उनके सहयोगियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी अहंकार हो गया है। आज मधुबनी में जदयू का कार्यकर्ता सम्मलेन था। पर पार्टी के द्वारा इसकी जानकारी किसी भी इलेक्ट्रोनिक मीडिया को नहीं दिया गया।
आज सुबह जब एक इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार ने जदयू के जिलाध्यक्ष उदयकांत चौधरी को कॉल किया तो उन्होंने अहंकार भरे लब्जों में कहा कि "हम किसी को बुलाते नही हैं, लोग खुद ही आ जाते हैं, आप भी आ जाइये"। मैं नितीश कुमार और उनके पार्टी के लोगों को आगाह करता हूं कि हम पत्रकार कोई नरेन्द्र मोदी या लालू प्रसाद यादव नहीं हैं जो आप हमें कुछ भी बोल दें। आप मर्यादा में रहेंगे तो हम सम्मान करेंगे वरना हमें भी शौक नहीं है ऐसे लोगों के मुँह लगने की।
अभिजीत कुमार
मधुबनी
बिहार