जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से खबर है कि प्रधान संपादक के करीबी और जनसंदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरेप्रकाश उपाध्याय संस्थान से अलग हो गये हैं. खबर आ रही है कि हरे प्रकाश ने सुभाष राय से मतभेद के चलते संस्थान से इस्तीफा दे दिया है. कुछ ऐसी भी सूचना आ रही है कि प्रबंधन ने उन्हें हटाया है. सुभाष राय ने जनसंदेश से जुड़े सभी कर्मचारियों को संदेश भेज कर सूचित किया है कि अब सभी लेख और सूचनाएं हरेप्रकाश के बजाय सीधे उनके मेल पर भेजी जाय.
हरे प्रकाश जनसंदेश के प्रधान संपादक सुभाष राय के काफी करीबी माने जाते रहे हैं. जब सुभाष राय ने जनसंदेश छोड़ा था तो हरे प्रकाश ने उनके साथ संस्थान से अलग हो गये थे फिर वे सुभाष राय के साथ ही संस्थान में वापस आये थे. जनसंदेश से अलग होने के बाद उन्होंने सुभाष राय के साथ मिलकर समकालीन सरोकार नामक पत्रिका निकाली थी जो अभी भी निकल रही है.
इस संदर्भ में जब भड़ास4मीडिया ने हरे प्रकाश ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि संस्थान से इस्तीफा देने की खबर गलत है और वे अभी संस्थान के साथ जुड़े हुए हैं.