जनसंदेश टाइम्स, इलाहाबाद से खबर है कि यहां से पिछले कुछ दिनों में चार लोग इस्तीफा देकर दूसरे संस्थानों से जुड़ गए हैं. सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत अरुणाग मिश्र ने यहां से इस्तीफा देकर इलाहाबाद में ही आई नेक्स्ट ज्वाइन कर लिया है. उनके अलावा क्राइम रिपोर्टर के रूप में कार्यरत प्रकाश मणि त्रिपाठी ने भी इलाहाबाद में आई नेक्स्ट ज्वाइन कर लिया है. उन्हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. प्रकाश युनाइटेड भारत से इस्तीफा देकर जनसंदेश पहुंचे थे.
इलाहाबाद में रिपोर्टर के पद पर कार्यरत अशोक शुक्ला ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी रीवा से लांच हुए राजस्थान पत्रिका के साथ शुरू की है. वे हिंदुस्तान, इलाहाबाद से इस्तीफा देकर जनसंदेश टाइम्स से जुड़े थे. जनसंदेश टाइम्स, प्रतापगढ़ के ब्यूरोचीफ शिवशंकर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे लांचिंग के समय से जुड़े हुए थे. शिवशंकर की जगह शैलेंद्र मिश्रा को जनसंदेश टाइम्स का नया ब्यूरोचीफ बनाया गया है. शैलेंद्र इसके पहले दैनिक जागरण से जुड़े हुए थे.