'जनसंदेश टाइम्स' अखबार का फर्जीवाड़ा. यह अखबार अभी मेरठ से प्रकाशित नहीं हो रहा है, लेकिन बनारस में इसकी फाइल कॉपी छापी जा रही है. अब यह खेल क्यों हो रहा है, भगवान जानें. जनसंदेश टाइम्स के मेरठ एडिशन में दूसरे अखबारों की एक दो दिन पुरानी खबरों को लगाकर यह खेल किया जा रहा है.
जनसंदेश टाइम्स अखबार का अब तक मेरठ से रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है, इसके बावजूद इसकी फाइल कॉपी छापी जा रही है. फर्जीवाड़े के इस खेल का मकसद अगर कोई समझा सके तो नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में अपनी बात रखे.