झांसी से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक जनसेवा मेल के सम्पादक एवं मालिक सुधीर सिंह गौर के खिलाफ जागरण के झांसी के सम्पादक यशोवर्धन गुप्त द्वारा दायर मानहानि के मुकदमें को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है. जागरण के झांसी सम्पादक ने सुधीर गौर के खिलाफ जनसेवा मेल में उनके बारे में एक गलत खबर को बढ़ा चढ़ाकर चलाने के लिए पर मान हानि का मुकदमा किया था.
दरअसल यशोवर्धन गुप्त और जागरण के छह लोगों पर झांसी के एक संजीव अग्रवाल ने मुकदमा किया था कि इन लोगों ने उनके प्रतिष्ठान को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से पास की पहाड़ी में डायनामाइट से विस्फोट किया था. यही खबर जनसेवा मेल ने प्रमुखता से चला दी तो जागरण वालों को देखा नहीं गया. नीचे जनसेवा मेल में छपी विस्तृत खबर देखिए-
