Payal Chakravarty : आम आदमी पार्टी के खिलाफ हो रही है छिछोरी राजनीति.. हालत टाइट है बॉस…..आम आदमी पार्टी……झाड़ू…..अरविंद केजरीवाल…….ये तीनों मौजूदा राजनीति में नए समीकरण लेकर आए हैं….ज़ाहिर है…इलेक्शन को लेकर विरोधी दलों की नींदें उड़ी हुई हैं……
अब जब 'आप' के खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा….तो फेक स्टिंग और ऑटो के पीछे आप विरोधी तर्कहीन पोस्टर चिपकाए जाने लगे हैं…..अब कोई इस पोस्टर चिपकाने वाले एनजीओ से पूछे…..कि भइया…जब भाग सिंह को कोई परेशानी नही है…..तो बाकियों को क्या खुजली हो रही है….भइया….पंजे और कमल को खिलते हुए देख लिया है…..एक बार झाड़ू भी चलवा कर देख लो….क्या पता गंदगी साफ हो जाए……जागो रे जागो रे जागो…रे..
फोकस, महुआ, इंडिया न्यूज समेत कई मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुकीं युवा टीवी जर्नलिस्ट पायल चक्रवर्ती के फेसबुक वॉल से.