अमर उजाला के बदायूं संस्करण में प्रकाशित यह खबर आज चर्चा का विषय बनी हुई है, लोग तो यहाँ तक चुटकी ले रहे हैं कि अमर उजाला वाकई आम आदमी का अखबार है, जो बच्चे के जलेबी लेने जाने की खबरें देने लगा है. इससे सर्कुलेशन में बड़ा इजाफा हो सकता है. लोग तो यहाँ तक कहने लगे हैं कि कल किसी के जलेबी लेकर आने या फिर उसे खाने या फिर टॉयलेट जाने की खबर अमर उजाला में दिख जाए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. खैर, यह तो साफ़ हो ही गया कि आजकल अमर उजाला कैसे हाथों में है?
बीपी गौतम की रिपोर्ट.