दैनिक जागरण, सासाराम से खबर है कि राजेश कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे अखबार में ब्यूरोचीफ का दायित्व निभा रहे थे. राजेश लम्बे समय से जागरण से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि जागरण में चल रहे छंटनी के क्रम में प्रबंधन सासाराम कार्यालय में कार्यरत चार लोगों में से किंन्ही दो लोगों को निकालने के लिए राजेश से सूची मांगी थी. राजेश स्टाफ की संख्या कम बताते हुए किसी को भी बाहर करने का विरोध किया.
बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने उन पर एक रिपोर्टर तथा एक ऑपरेटर को बाहर करने का दबाव बनाया, जिससे नाराज होकर राजेश ने खुद ही इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रबंधन से स्पष्ट कह दिया कि वे किसी को संस्थान से बाहर कराने की बजाय खुद इस्तीफा देना पसंद करेंगे. फिलहाल उन्होंने अभी कोई अखबार ज्वाइन नहीं किया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही किसी अखबार के साथ वे अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं.