: वसूली में सीनियरों का भी होता है हिस्सा : दैनिक जागरण, हरदोई से खबर है कि ब्यूरोचीफ ने वसूली का दबाव बनाने के लिए गेहूं सड़ने की गलत खबर प्रकाशित कर दी, जिसके बाद एडीएम ने अखबार को नोटिस थमा दिया है. हरदोई में इस मानसून में बारिश नहीं हुई है, परन्तु दैनिक जागरण के ब्यूरोचीफ पंकज साचान ने हरदोई में खरीद की गई गेहूं के बारिश में भीग कर सड़ने की खबर प्रकाशित कर दी. जबकि सूत्रों का कहना है कि हरदोई में एक दिन भी बारिश नहीं हुई बल्कि एक दिन सिर्फ बूंदाबांदी हुई जिससे जमीन भी ठीक से नहीं भीग पाई.
पर जागरण ने अपने वसूली के लिए गेहूं के भीग के सड़ने की खबर प्रकाशित कद दी. इस खबर के साथ दो फोटो भी छापा गया. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये दोनों फोटो पिछले साल की है. बताया जा रहा है कि यह खबर वसूली के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से की गई थी, परन्तु मामला उल्टा पड़ गया. एडीएम ने नाराजगी जताते हुए अखबार को नोटिस भेज दिया है. उन्होंने सवाल पूछा है कि जब इस साल हरदोई में मानसून की बारिश ही ठीक से नहीं आई तो गेहूं भीग कर सड़ कैसे गया? फिलहाल मामला उल्टा पड़ जाने से ब्यूरोचीफ एवं जागरण प्रबंधन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. बताया जा रहा है कि अपने ऊपर वालों को पैसा पहुंचाने के दबाव में ब्यूरोचीफ ने ऐसी खबर प्रकाशित कर दी.