दैनिक जागरण के निदेशक की पत्नी का देहांत हो जाने से दुखी जागरण परिवार होली नहीं मनायेगा। जागरण परिवार ने इस दुःख को अपने समस्त कर्मियों पर भी थोप दिया है। हल्द्वानी यूनिट में सभी की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं और अखबार में धार लाने की दिशा में सभी जुट गये हैं, क्योंकि जागरण परिवार के सदस्य कल्पवास के लिए नैनीताल पधार रहे हैं, जिसकी छोटी-बड़ी सभी जिम्मेदारी हल्द्वानी यूनिट को सौंपी गई है।
जिस संपादक का अब तक अखबार पर ख़ास ध्यान नहीं था, वो संपादक एक नज़र की खबर को भी गंभीरता से देख रहे हैं। हल्द्वानी यूनिट से जुड़े रिपोर्ट होली पर घर न आने को लेकर दुखी दिख रहे हैं। हल्द्वानी में जागरण के संपादक से लेकर रिपोर्टर तक सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को चाक चौबंद करने में लगे हुए हैं, लेकिन अंदर से कुपित भी हैं कि साल भर का त्योहार लालाओं के चलते परिजनों के बिना बिताने पड़ेंगे।