दैनिक जागरण, दिल्ली के साथ पिछले दस सालों पत्रकार विभूति कुमार रस्तोगी ने इस्तीफ दे दिया है। वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ राजस्थान से पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे हैं। सेंट़ल यूनिवर्सिटी आफ राजस्थान में अखिल भारतीय स्तर पर लिखित परीक्षा और तीन दौर के साक्षात्कार के बाद विभूति का जर्नलिज्म में पीएचडी में चयन हुआ है। इसमें सिर्फ दो ही लोगों का चयन हुआ है, जिसमें एक आंध्र प्रदेश का छात्र है और दूसरे विभूति रस्तोगी हैं।
दैनिक जागरण के आईटीओ स्थित दिल्ली कार्यालय में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर कार्यरत विभूति रस्तोगी ने कुछ दिन पहले दैनिक जागरण से इस्तीफा देकर पीएचडी की तैयारी में जुटे हुए थे। उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि ऑल इंडिया स्तर पर दाखिला चयन प्रक्रिया में पास कर पीएचडी में दाखिला ले लिया है। पीएचडी में उनका रिसर्च का विषय है-न्यू मीडिया और यूथ। 16 सितंबर 2003 को विभूति कुमार रस्तोगी स्वतंत्र चयन प्रक्रिया के तहत दैनिक जागरण में रखे गए थे। दैनिक जागरण के तत्कालीन न्यूज एडिटर राजीव सिंह ने स्वतंत्र चयन प्रक्रिया के तहत विभूति को दैनिक जागरण में रखा था, उसके बाद से विभूति ने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। जूनियर रिपोर्टर, रिपोर्टर के बाद वे अब सीनियर रिपोर्टर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे। वे दिल्ली हाईकोर्ट, रेलवे, मेट्रो, डीटीसी, एमटीएनएल, स्कूली और उच्च शिक्षा, जिला अदालत, दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय, बिजली, जल बोर्ड, क्राइम सहित दिल्ली की सभी बीटों पर काम कर चुके हैं।