हिन्दुस्तान पटना से खबर है कि जितेन्द्र ज्योति ने हिन्दुस्तान का दामन छोड़कर दैनिक भास्कर के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें जल्दी ही हिन्दुस्तान नोएडा से हिन्दुस्तान पटना के भागलपुर ब्यूरो में भेजा गया था लेकिन कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी.
जितेन्द्र हिन्दुस्तान पटना के इकलौते वरिष्ठ संवाददाता थे. वे हिन्दुस्तान के नोएडा ब्यूरो के इंचार्ज रहे हैं. इसके पहले जितेन्द्र सहारा पटना में चीफ करेसपांडेंट और हिन्दुस्तान पटना में कार्यालय संवाददाता के तौर पर काम कर चुके हैं.
भड़ास तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए bhadas4media@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.