जिया न्यूज से बड़ी खबर आ रही है. यहां एडिटर इन चीफ और सीईओ के रूप में ज्वाइन करने वाले वरिष्ठ पत्रकार एसएन विनोद महीने भर भी नहीं चल पाए. प्रबंधन ने एसएन विनोद समेत उनके लाए सभी लोगों को आउट कर दिया है. कुल दर्जन भर लोगों को हटाए जाने की जानकारी भड़ास को मिली है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
यह भी पता चला है कि जिया न्यूज के मैनेजमेंट के खिलाफ एक महिला कर्मचारी ने दुर्व्यवहार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. आरोप है कि जिया न्यूज के प्रबंधन से जुड़े एक शख्स धीरज ने महिला मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता की. उधर, जिया न्यूज के बिकने की चर्चाएं भी बाजार में है. कई तरह की मुश्किलों से घिरे जिया न्यूज का समस्याओं से भरा चैनल किस दुर्भाग्यशाली शख्स के कंधे पर आ गया है, ये अभी देखना बाकी है.
ज्ञात हो कि जिया न्यूज का अपना खुद का कुछ भी नहीं है. सारा कुछ किराए पर चल रहा है. ऐसे में जिया न्यूज का बिका क्या है, यह भी पता लगाया जाना अभी बाकी है. फिलहाल बड़ी चर्चा एसएन विनोद और नवीन कुमार को लेकर हो रही है. बड़बोले नवीन कुमार के चक्कर में फंसकर एसएन विनोद जिया न्यूज में औंधे मुंह गिरे हैं. उन्होंने जिन आठ-दस लोगों को भर्ती किया है, जिनमें दो महिला मीडियाकर्मी भी हैं, उन सभी को प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एसएन विनोद और नवीन कुमार भी आफिस नहीं आ रहे हैं. ये दोनों किसी नए चैनल में जुगाड़ बिठाने में इन दिनों व्यस्त बताए जाते हैं.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.