जल्द लांच होने वाले न्यूज चैनल 'जिया न्यूज़' के लिए नागपुर की टीम तैयार हो चुकी है. ईटीवी मराठी में कार्यरत रहे चुके कैमरामैन व्यंकटेश नायडू इस टीम के हिस्से बन चुके हैं. मध्य भारत के सबसे बड़े केबल नेटवर्क यूसीएन न्यूज़ में कार्यरत रहे मुकेश हेडाऊ ने बतौर रिपोर्टर ज्वाइन कर लिया है. सहारा समय में कार्यरत रहे चुके कैमरामैन सचिन सयाम और न्यूज़24 के स्ट्रिंगर रहे चुके उदय तिमांदे ने भी रिपोर्टर के तौर पर जिया न्यूज़, नागपुर के साथ अपनी नयी पारी शुरू कर दी है.
दिव्यांशु श्रीवास्तव ने नेशनल दुनिया जयपुर के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने सीनियर सब एडिटर के पद पर ज्वॉइन किया है। इससे पहले वे श्रीगंगानगर भास्कर में रीजनल डेस्क इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। इन्क्रीमेंट को लेकर वे नाराज थे। बताया जाता है कि जल्द ही एक और सब एडिटर इस्तीफा देकर नेशनल दुनिया ज्वॉइन करने वाले हैं।
मीडिया से जुड़ी जानकारियां भड़ास तक [email protected] पर मेल करके भेज सकते हैं.