पटना से खबर है कि कुलदीप भरद्वाज ने अपनी नयी पारी जिया न्यूज़ चैनल के साथ शुरू की है. आठ वर्षों से ज्यादा समय से मीडिया क्षेत्र का अनुभव रखने वाले कुलदीप भरद्वाज को स्टेट हेड बनाया गया है, कुलदीप ने बीएज़ी फिल्म्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. कुलदीप भारद्वाज ने जिया न्यूज़ के बिहार स्टेट हेड की जिम्मेवारी सम्भालने से पहले इंडिया न्यूज में न्यूज़ कोआर्डिनेटर कम इंडिया न्यूज चैनल के समूह सम्पादक दीपक चौरसिया के व्यक्तिगत सहायक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं.
ईटीवी, बिहार में बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजीव मिश्र ने महुआ को छोड़ कर बिग मैजिक टीवी ज्वाइन किया है.