इस्लामाबाद: पाकिस्तानी इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन एथारिटी ने कल जियो न्यूज को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जियो न्यूज के विरूद्ध आरोप है कि उसने गुप्तचर एजेन्सी इंटर सॢवसेज इंटेलिजेन्स (आई.एस.आई) को बदनाम कर राष्ट्रीय हित के विरूद्ध काम किया है। रेगुलेटरी एथारिटी ने जियो न्यूज चैनल से 6 मई तक कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा है। इसके पहले मंगलवार को रक्षामंत्रालय ने एथारिटी को चैनल के विरूद्ध कार्रवाई के लिए लिखा।
रक्षा मंत्रालय ने लिखा है कि चैनल ने जो आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की है वह राष्ट्रीय संस्था को बदनाम करने वाली है अत: उसका लाइसेन्स रद्द किया जाना चाहिए। नोटिस जारी करने का निश्चय तीन सदस्यीय समिति ने किया।