Vineet Kumar : कल जब आसाराम बापू पर अपने ही आश्रम की 15 साल की छात्रा के साथ रेप करने के आरोप की खबर से गुजर रहा था तो देखा कि न्यूज24 ने आसाराम के साथ लड़की को दिखाने के लिए वही सारे स्टिल्स का इस्तेमाल किया जिसे 16 दिसंबर की दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना के लिए किया गया था. रोती हुई, घुटने सिकोड़कर, सिर झुकाए, शर्म से हाथ ढंककर बैठी हुई.. जिसे एक ही नजर में देखकर आप समझ लेंगे कि लड़की को बुरी तरह शर्मसार और लाचार बताया जा रहा है.
क्या आपको इसमे कहीं से चैनल, अंट-शंट शब्दों में एंकरिंग कर रहे शख्स और पैकेज बनानेवाले शख्स की दिमागी हालत पर तरस नहीं आता..इस एक अकेली तस्वीर से अंदाजा है उन्हें कि वो उस लड़की के साथ क्या करने जा रहे हैं जिसने साहस के साथ एफआइआर दर्ज करवाया..जो लड़की सामाजिक बदनामी और इन महंतों के भय से मुक्त होकर एफआईआर दर्ज करा सकती है, वो भला इस तरह घुटने सिकोड़कर क्यों शर्मसार होगी?
विनीत कुमार के फेसबुक वॉल से.