जी न्यूज यूपी-उत्तराखंड से खबर है कि चैनल हेड वाशिन्द्र मिश्र यहां से जल्द ही रुखसत होने वाले हैं. बसपा के नजदीकी रहे वाशिन्द्र को जी न्यूज से जाना उसी समय तय माना जा रहा था जब यूपी में सपा की सरकार आ गई थी. खबर है कि वे जल्द ही सहारा नमस्कार करते दिखाई देंगे. सहारा समूह के टीवी डिविजन में वे वरिष्ठ पद पर ज्वाइन करने वाले हैं. हालांकि अभी उन्होंने सहारा ज्वाइन नहीं किया है, पर सहारा में सब कुछ फाइनल हो चुका है.
जी न्यूज यूपी-उत्तराखंड से उनके जाने के बाद कौन उनकी जगह जिम्मेदारी संभालेगा इसका पता अभी नहीं चल पाया है क्योंकि फिलहाल वो जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. कहा जा रहा है कि यूपी सत्ता बदलने के बाद जी न्यूज प्रबंधन ने उन्हें इज्जत के साथ विदा होने के लिए पूरा समय दे दिया था. इस संदर्भ में जब वाशिन्द्र मिश्र से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया तथा सहारा में ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि वो सहारा में ज्वाइन नहीं कर रहे हैं.