ज़ी बिजनेस में हाल ही में बड़ा बदलाव हुआ है. पिछले छह सालों से ब्यूरो चीफ रहे पवन कुमार को असाइनमेंट पर भेज दिया गया है. उन पर रिपोटर्स को परेशान करने के आरोप काफी लंबे समय से लगते रहे हैं. पिछले दिनों सुप्रिया भारद्वाज इसी वजह से संस्थान छोड़ गई थीं और हाल ही में एबीपी न्यूज से आए संतोष भी इसी वजह से नौकरी छोड़ गए थे. उनकी जगह राजेश सिंह को नया ब्यूरो चीफ बनाया गया है. ज़ी बिजनेस के रिपोटर्स को इससे भारी राहत है. ये है वो ईमेल..
Pawan Kumar will now be in charge of assignment and Rajesh Singh will take charge as bureau chief in Delhi.
Please extend all cooperation to them.
The above comes into effect from today
Regards
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.