जी मीडिया की ओर से दायर मानहानि याचिका मामले में सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के महानगर दंडाधिकारी स्वाति कटियार ने कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल को समन जारी कर तलब किया है. अदालत ने सांसद को 28 जुलाई के दिन पेश होकर जवाब दायर करने के लिए कहा है.
ज्ञात हो कि जी मीडिया की ओर से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल व उनकी कंपनी जिंदल स्टील्स एंड पॉवर लिमिटेड के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया था. याचिकाकर्ता का आरोप है कि 25 अक्टूबर, 2012 को सांसद ने प्रेसवार्ता आयोजित कर उन पर 100 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया, जिससे उनकी मानहानि हुई. लिहाजा, सांसद व उनकी कंपनी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला चलाया जाए.