जेल से रिहा हुए पत्रकार एमआर सिद्दीकी ने कहा- पुलिस ने जबरदस्ती गुनाह कबूल करने का दबाव डाला (देखें वीडियो)

Spread the love

डेक्कन हेराल्ड के क्राइम रिपोर्टर मोतिउर्रहमान सिद्दीकी को कतई उम्मीद नहीं था कि एक दिन उन्हें ही आतंकवादी बताकर जेल के सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. यही नहीं, पुलिस उन पर जबरदस्ती दबाव बनाती रही कि वे कुबूल कर लें कि वे आतंकवादी हैं. लेकिन उन्होंने पुलिस के दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया. आखिरकार, छह महीने तक बिना वजह जेल काटने के बाद उन्हें यह कह कर रिहा कर दिया गया कि उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं है. बैंगलोर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की एक विशेष अदालत ने बड़ी हस्तियों के कत्ल और आतंकवादी साज़िश रचने के आरोप में गिरफ्तार एमआर सिद्दीकी उर्फ मोतिउर्रहमान सिद्दीकी को छह महीने बाद रिहा कर दिया है. एजेंसी ने कहा कि उनके पास एमआर सिद्दीकी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में एमआर सिद्दीकी के साथ 12 अन्य लोगों को बड़ी हस्तियों को मारने की साजिश रचने और आतंकवादी संगठन से साठगांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सिद्दीकी के साथ एक और शख्स यूसुफ़ नालबंद को भी रिहा किया गया है. नालबंद एक इलेक्ट्रिकल शॉप मे काम करता था. रिहाई के बाद मोतिउर्रहमान सिद्दीकी ने कहा, "मैं जल्द ही अपने पुराने पेशे की शुरुआत करूंगा, लेकिन कुछ  दिन जेल की कड़वी यादें भुलाने में लगेगा. हम वापस रिपोर्टिंग में लौटना चाहते है."

पुलिस ने सिद्दीकी और दूसरे 12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि उनका संबंध आतंकी संगठन हूजी से है और वे बड़ी हस्तियों को मारने की साजिश रचने रहे थे. सिद्दीकी ने रिहाई के बाद कहा, "पुलिस ने हमें जबरदस्ती गुनाह कबूल करने का दबाव डाला, लेकिन एनआईआई की जांच में मैं बेकसूर साबित हुआ." सिद्दीकी बैंगलोर में एक बड़े अखबार के क्राइम बीट के रिपोर्टर थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पुलिस को यक़ीन दिलाना मुश्किल था कि वे एक आतंकवादी नहीं हैं. सिद्दीकी के साथ गिरफ्तार हुए 10 और लोग जेल में हैं और अभी तक उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हुई है.

उल्लेखनीय है कि दो अन्य पत्रकार जिगना वोरा और एसएमए काजमी को भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और इन दिनों ये दोनों जमानत पर जेल से बाहर हैं.

एमआर सिद्दीकी की रिहाई के प्रकरण को लेकर एक अंग्रेजी ब्लाग Churumuri पर एक दिलचस्प राइटअप प्रकाशित किया गया है, जो  मीडिया के सभी लोगों और लोकतंत्र में भरोसा रखने वालों को पढ़ना चाहिए… जो नीचे दिया गया है..

पत्रकार एमआर सिद्दीकी ने जेल से रिहा होकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान क्या कहा, उसे नीचे दिए गए उनके चित्र पर क्लिक करके देख – सुन सकते हैं..


Churumuri blog

9 Lessons A ‘Terror-Suspect’ Journo Learnt In Jail

1- “The media has forgotten the ‘A’ in the ABC of Journalism [Accuracy-Brevity-Clarity].”

2-“I always thought the police, media and society at large do not treat terror suspects fairly. That thinking has been reinforced by my experience.”

3-“Security agencies are not sensitive towards the poor and weaker sections of society. If you look at the way the entire operation was carried out by the police and reported by the media, this insensitivity is clear.”

4-According to the [Bangalore] police and the media, I am the mastermind. If I am the mastermind, why are the others still in jail? I hope they too will get justice.”

5-“The media and the police need to be more sensitive toward the downtrodden, Dalits and Muslims. The way the media and the police behaved raises basic questions about their attitude toward Muslims.

6-“Muslims are often cast by the media and police in stereotypes. There is an institutional bias which manifests in such cases. This is not just about me; it is about hundreds like me who are in jails [across the country] on terror charges. Muslims are not terrorists.”

7-“If I was not a Muslim the police wouldn’t have picked me…. They first arrest people, then find evidence against them. What happened on August 29, 2012 was no arrest but downright kidnapping. A bunch of strong men barged into our house and forcefully took us away in their vehicles. This even as we were pleading and asking why we were being taken out.”

8-“They kept interrogating me as if I was the mastermind and kept saying that I’d be in for seven years for sure. Everyone knows that jail is no fun place. For the first 30 days we were cramped in a small room. The confinement itself was torture.  They did not inform our families. They did not tell us what we were being arrested for. They made us sign 30-40 blank sheets of paper. One of these papers was used to create fake, back-dated arrest intimation.”

9-“Some fair play is still possible in the system. Though justice was delayed, it wasn’t denied in my case.”

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *