जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने वाले जॉय चक्रवर्ती टीवी टुडे ग्रुप में जी कृष्णन की जगह लेंगे. टीवी टुडे ग्रुप में उन्हें सीईओ बनाया गया है. टीवी टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी अपने सहयोगियों को भेजे गए आंतरिक मेल में इसकी जानकारी दी है. पुरी ने मेल में बताया है कि जॉय च्रक्रवर्ती 1 दिसम्बर को अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे.
उल्लेखनीय है कि जॉय ने 22 दिसम्बर को जील से इस्तीफा दे दिया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो किसी दूसरी टीवी कंपनी में ज्वाइन करने वाले हैं. चक्रवर्ती ने मार्च 2005 में जील के एड सेल्स के हेड के रूप में ज्वाइन किया था, जिसे तब ज़ी टेलीफिल्म्स के नाम से जाना जाता था. बाद में उन्हें प्रमोट करके उन्हें रीजनल चैनलों का चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया. वर्तमान में वे एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रुप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जॉय चक्रवर्ती जील के अतिरिक्त टाइम्स ऑफ इंडिया, स्टार इंडिया को भी अपनी सेवाएं दी हैं.