Zafar Irshad : हर प्रधानमन्त्री पद का उम्मीदवार कानपुर से ही उत्तर प्रदेश में क्यों अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करता हैं… यह कोई टोटका है? या कुछ और… सबसे पहले 2004 में जब मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की कहीं कोई सुगबुगाहट नहीं थी और वो एक आम नेता की तरह कानपुर अपनी पहली चुनावी सभा करने आये थे और अचानक प्रधानमंत्री बन गए, तब से ये फार्मूला हिट हो गया कि जो कानपुर में यूपी की अपनी पहली रैली करेगा वो पीएम बनेगा…
इसी को देखते हुए 2009 में मनमोहन फिर कानपुर आये और पीएम बने…अब इस साल यूपी में अपनी पहली सभा नरेंद्र मोदी ने कानपुर से शुरू की, इसके बाद अब 2 मार्च को केजरीवाल भी यूपी में अपनी पहली सभा कानपुर में करने जा रहे है इन्ही सब टोटको या कुछ और को टटोलती हुई एक स्टोरी कल मैंने पीटीआई से रिलीज़ की थी…जो आज कई राष्ट्रीय अखबारो की सुर्खिया बनी…
प्रेस ट्र्स्ट आफ इंडिया के कानपुर के संवाददाता जफर इरशाद के फेसबुक वॉल से.