जौनपुर। केराकत क्षेत्र के नाऊपुर ग्राम स्थित झूला वनस्पति लिमिटेड को प्रदूषण विभाग द्वारा सील किए जाने के दूस दिन ही मिल प्रबंधन द्वारा ताला तो़ड़कर कार्य शुरु कर दिया गया तथा बताया गया कि प्रदूषण विभाग द्वारा अनुमति दे दी गयी है। जबकि उक्त विभाग के अधिकारियों ने ऐसी कोई अनुमति दिए जाने से इनकार किया है। बताते चलें कि नाऊपुर स्थित झुनझुनवाला की झूला वनस्पति लिमिटेड फैक्ट्री को गत 22 जनवरी को प्रदूषण के मानक के विरुद्ध पाए जाने पर प्रदूषण बोर्ड के एसीपी टीपी श्रीवास्तव व तत्कालीन एसडीएम रामभजन सोनकर ने मयफोर्स के साथ पुंचकर सील कर कामकाज ठप करवा दिया था।
परन्तु 23 जनवरी से ही उक्त सील ताले को तोड़कर मिल प्रबंधन द्वारा कामकाज शुरु करवा दिया। इस बावत पूछने पर प्रबंधक ध्रुव तिवारी ने बताया कि प्रदूषण विभाग द्वारा मिल को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। जबकि इसकी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ने 27 जनवरी को कानूनगो सर्वजीत यादव को इसकी जांच के लिए भेजा। कानूनगो के पहुंचने पर मजदूर काम करते पाए गए तथा कर्मचारियों द्वारा यही बताया कि प्रदूषण विभाग द्वारा क्लीन चिट दे दी गयी है। जिसकी कापी दिखाने के लिए कानूनगो ने कहा तो कर्मचारियों ने बताया कि वह प्रबंधक के पास है, यहां नहीं है। जिसकी रिपोर्ट कानूनगो द्वारा एसडीएम को सौंप दी गयी। किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गयी। फैक्ट्री को खोलने का कोई आदेश प्रदूषण विभाग द्वारा नहीं दिया गया है।
जौनपुर से राजेश मौर्य की रिपोर्ट.