झाँसी में काउंटिंग सेंटर के भीतर बसपा के प्रत्याशी की पिटाई हुई थी, यह बात झाँसी के किसी भी पत्रकार से पूछी जा सकती है. झाँसी के नवाबाद थाने में पुलिस ने खुद मामले का संज्ञान लेते हुए सपा प्रत्याशी चंद्रपाल और पूर्व ब्लाक प्रमुख पर क्रिमिनल ला अमेंडमेंट का मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा टी.वी. चैनलों पर प्रसारित खबरों का संज्ञान लेने के बाद दर्ज किया गया. वीडियो में देखिए तो साफ पता चलता है कि हमले के मूड में जा रहे इन दो नेताओं के बीच झाँसी में स्टार न्यूज़ के संवाददाता चंद्रकांत यादव साफ़ दिख रहे हैं. वे नीले रंग की कमीज पहने हुए हैं जिस पर स्टार न्यूज़ साफ़ लिखा है और सर गंजा है.
पूरा झाँसी जानता है कि वे सपा प्रत्याशी के ख़ास हैं. पुलिस वीडियो के आधार पर चंद्रकांत पर भी मुकदमा दर्ज करने जा रही थी, लेकिन चूंकि वे पत्रकार हैं, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया. दो नेताओं के बीच नीला शर्त पहने हुए व्यक्ति चंद्रकांत है. जब इसको जानकारी हुई कि बीएसपी प्रत्याशी की काउंटर स्थल पर पिटाई की खबर चल चुकी है तो इसने कहा कि पहले इन सभी मीडियाकर्मियों पर हमला कर दो और उनके कैमरे तोड़ दो. इसके कहने पर ही मीडिया पर हमला किया गया है और इसकी शिकायत झाँसी के सभी मीडिया कर्मियों ने स्टार न्यूज़ के एसाइनमेंट डेस्क और यूपी ब्यूरो चीफ पंकज झा की ईमेल आईडी पर विडियो सहित भेज दी है.
ये है वीडियो लिंक…
http://bhadas4media.com/video/viewvideo/579/–news-incident-event/jhansi-media-attack-video.html
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.