झारखण्ड के उग्रवाद प्रभावित राज्य गिरिडीह में आज महुआ न्यूज़ के लिए स्ट्रिंगर का काम करनेवाले युवा पत्रकार अमरनाथ सिन्हा को निर्भीक और बेहतर पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया है. यह सम्मान सामाजिक सगठन लायस क्लब का २६वां पदस्थपना कार्यक्रम में दिया गया. झारखण्ड सरकार में भू-राजस्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो और क्लब के अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में अमरनाथ को दिया गया.
लाइन्स क्लब गिरिडीह के पीआरओ अरविन्द कुमार ने बताया कि अमरनाथ सिन्हा पिछले ११-१२ वर्षो से पत्रकरिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. प्रभात खबर से पत्रकारिता की सुरुआत करनेवाले इस युवा पत्रकार ने हमेशा ही जमीनी स्तर की पत्रकारिता की. गावं-गावं जाकर खबरों को संग्रह किया और सही और सटीक खबरों को लोगो तक पहुचाया .खबर के लिए समर्पण और विवाद से परे रहने के कारन ही इनका चयन बेस्ट पत्रकार के तौर पर किया गया. इधर अमरनाथ सिन्हा ने इस सम्मान पर ख़ुशी जाहिर की है और कहा की उनकी ईमानदारी का फल है यह सम्मान.