अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ से वैशाली शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग के पद पर कार्यरत थीं. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वैशाली ने पिछले साल जुलाई में ही टाइम्स नाउ ज्वाइन किया था. वे इस चैनल के साथ एक साल भी काम नहीं कर पाईं. टाइम्स नाउ ज्वाइन करने से पहले वैशाली बीबीसी से जुड़ी हुई थीं.
वैशाली बीबीसी के ग्लोबल न्यूज डिविजन के मारकॉम में साउथ एशिया की हेड थी. वैशाली ने जून 2006 में बीबीसी ज्वाइन किया था और मई 2008 में उन्हें मारकॉम का हेड बना दिया गया था. बीबीसी से पहले वे वाल्ट डिज्नी के साथ दो सालों तक मार्केटिंग हेड के रूप में जुड़ी रहीं. वे वाल्ट डिज्नी से पहले एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में भी लगभग दो सालों तक कार्यरत रही.