इंदौर में नई दुनिया अखबार ने दबंग दुनिया अखबार के मालिक किशोर वाधवानी के खिलाफ टैक्स चोरी की एक खबर छापी है. इसमें बताया गया है कि किशोर वाधवानी ने कई करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है और संबंधित विभाग ने टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है. नई दुनिया के 30 जुलाई के अंक में छपी खबर की कटिंग किसी ने भड़ास के पास भेजा है, जिसे हम यहां प्रकाशित करने जा रहे हैं.
पूरी खबर यूं है….
इस खबर से साबित हो रहा है कि गुटखा व्यापारी किशोर वाधवानी की अखबार चलाने के पीछे असली मंशा क्या है. बताते हैं कि येन केन प्रकारेण पैसा बनाने में जुटा किशोर वाधवानी सत्ता और पावर को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए अखबार का इस्तेमाल करता है. वाधवानी टैक्स चोरी करने के लिए एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टरों को भी मोटी रकम खिलाकर अपने साथ मिला लेता है.
अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी, खबर, सूचना है जिसका प्रकाशन भड़ास पर किया जाना जरूरी है तो आप उसे मेल के जरिए [email protected] तक पहुंचा दें. भेजने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.